माँ अम्बे साइंस कोचिंग की स्थापना 25 अक्टूबर 2013 को हुई ! उस समय हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी
पंचायत में
शिक्षा की स्तर बहुत ख़राब थी ! इस संस्था के स्थापना होने का एक मात्र उदेश्य था इस क्षेत्र में
शिक्षा
को बढाबा
देना और हरेक परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाना ! उस समय से लेकर आज तक यह संस्था अपने लक्ष्य की
ओर
अग्रसर है और
कोशिश है कि आगे भी अग्रसर रहेगी !
इस लक्ष्य को पूरा करने में संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थीओं की अहम् भूमिका रही और इसके सहयोग
देने
वाले समाज की
तहेदिल से धन्यवाद और संस्था का सदैव प्रयास रहेगी कि समाज के हरेक बच्चें अपने जीवन में सफल हो और
अपने
लक्ष्य की
प्राप्ति करें !